सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार दिनांक 26.05.2024 को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (IPS) के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के द्वारा समय-समय पर अवैध जुआ, सट्टा,अवैध शराब,अवैध कारोबार की गतिविधियों पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाए जा रहे है कि मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर के नेतृत्व में दिनांक 26.05.2024 को मुकबीर की सूचना पर श्री राम पब्लिक स्कूल के सामने मेन रोड ग्राम बीजापुर में मोटर सायकल क्र.सीजी 27 एच 5637 में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते रंगे हाथ रेड कार्यवाही कर आरोपीगण देवव्रत पांडे पिता रामनरेश पांडे उम्र 24 रूपेश दीवान पिता नागेश्वर दीवान उम्र 26 साल दोनो निवासी ग्राम कमेला थाना कोंडागांव के कब्जे से 48 नग अंग्रेजी हंटर बीयर शराब , 02 नग नंबर 1 मैकडावल अंग्रेजी शराब। कुल जुमला 24750 एम एल , कुल किमती 6500/ रू और शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को जप्त कर आरोपीगन के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश धीवर, सहा.उप निरी.डोमन दीवान,प्रधान आर. छबीलाल कोर्राम, आरक्षक दीनदयाल सोनवानी,लक्ष्मी बघेल ,राजेंद्र ध्रुव व थाना स्टाफ का योगदान रहा।