सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार आई.टी.बी.पी. “द” समवाय हड़ेली 41 वीं वाहिनी के जवानों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में “मेरी लाइफ मिशन” दिनांक 20 5.24 से 24 5.2024 तक के अंतर्गत होने वाले संग्रहण एवं वितरण अभियान को दिनांक 24.5. 2024 को ग्राम हड़ेली एहकली,मरकम पाल,हांदापाल के तकरीबन 150 बच्चों एवं ग्रामीणों को नए कपड़े,चप्पल इत्यादि सामान को सेनानी 41वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में वितरण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद ग्रामीणों को आवश्यक कपड़ा एवं अन्य जरूरत का सामान पहुंचा कर मदद करना है, जिससे स्थानीय जरूरतमंद परिवारों का सामाजिक उत्थान हो सके। इसी कड़ी में 41 में वाहिनी के द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से भी समय-समय पर ग्रामीणों को दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान, स्वास्थ्य तथा उनके गृहपालित पशुओं को देखभाल हेतु मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाकर भी मदद किया जाता रहा है जिससे गांव के लोगों को समुचित मदद मिल रही है।
जवानों ने दान अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर अपने स्वयं के व्यय से सामाग्री क्रय कर जरुरतमंदो को वितरित किया ।