नक्सलियों के बंद के आह्वान को बीजापुर के जनमानस ने सिरे से नकारा जिला मुख्यालय सहित अंदरूनी क्षेत्रों की दुकाने आम दिनो की तरह संचालित हुई साप्ताहिक बाजार बीजापुर में दिखा रौनक

घनश्याम यादव

बीजापुर बस्तर के माटी 26 मई 2024– प्रतिबंधित माओवादी संगठन द्वारा आज 26 मई को बंद का आह्वान किया जिसका असर बीजापुर जिले में नहीं पड़ा जिले के नागरिकों/व्यापारियांे ने स्वस्फूर्त अपनी दुकानें अन्य दिनों की तरह संचालित की यातायात एवं यात्री बसे, आटो रिक्शा इत्यादि आवागमन के साधन भी सुचारू रूप से संचालित हुआ, वहीं आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहयोग किया। प्रतिबंधित संगठनों द्वारा इसके पूर्व भी दो बार बंद का असफल आह्वान कर चुके है। और आज भी जिले के नागरिकों ने नक्सलियों के उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बंद को पूरी तरह असफल किया।


वहीं आज बीजापुर मुख्यालय का साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण बीजापुर के सुदूर गांवो सहित अन्य जिले के नागरिक एवं व्यापारी भी पूर्व की भांति बाजार पहुंचे। बाजार मे रौनक देखने को मिला। अब बीजापुर की नागरिक नक्सलियों के भय और आतंक को नकारते हुऐ शासन-प्रशासन पर भरोसा कर जिले में शांति व्यवस्था के लिए प्रयास कर रही है और इनके आंतक और भय के माहौल के विरूद्ध खड़ी हुई दिखाई पड़ रही है। बीजापुर जिला मुख्यालय सहित भोपालपटनम, भैरमगढ़, उसूर सहित अन्य अंदरूनी क्षे़त्रों में नागरिकों एवं व्यापारियों ने भयमुक्त होकर अपनी व्यवसाय चालू रखा।


कलेक्टर एवं जिला दंण्डधिकारी अनुराग पाण्डेय ने जिले के जनमानस की सहयोग और हौसला के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुऐ किसी भी प्रकार के डर भय बिना इन विकास विरोधी तत्वों के विरूद्ध इसी तरह एकजुट रहकर जिले की शांति व्यवस्था और विकास के लिए तत्पर रहने की अपील की हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार प्रशासन द्वारा बंद को असफल कराने की पहल नही करनी पड़ी बल्कि जिले के आम नागरिकों ने स्वस्फूर्त होकर इस बंद को असफल किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!