नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवीक्षा, विधि मान्य पाए गए नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति
घनश्याम यादव


बीजापुर बस्तर के माटी 21 अक्टूबर 2023- रिटर्निंग आफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी ने बताया विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्रमांक 89 बीजापुर हेतु 11 अभ्यर्थियों के 16 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (IAS) की उपस्थिति मे की गई जिसके अंतर्गत 10 अभ्यर्थी विधि मान्य पाए गए वहीं 1 अभ्यर्थी आम आदमी पार्टी का विधि मान्य नहीं पाया गया। क्योकि उनके द्वारा पार्टी के संबंध में सम्बद्यता फार्म A और B नहीं पाया गया। विधि मान्य पाए गए अभ्यर्थियों में अजय कुड़ियम (बहुजन समाज पार्टी), महेश गागड़ा (भारतीय जनता पार्टी), रामधर जुर्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), विक्रम मंडावी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), अशोक तलाण्डी (हमर राज पार्टी), लक्ष्मी नारायण पोरतेक (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया), अर्जुन गोटे (निर्दलीय), ज्योति ध्रुवा (निर्दलीय), नरेन्द्र बुरका (निर्दलीय), लक्ष्मी नारायण गोटा (निर्दलीय)।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!