CG Election 2023: पहले चरण के लिए 294 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, 40 लाख 78 हजार से अधिक वोटर्स करेंगे वोट.. विस्तार से देखिए खबर

अजीत यादव

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन जमा करने का लास्ट डेट था। आखरी दिन में 254 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस प्रकार पहले चरण में चुनाव के लिए कुल 294 उम्मीदवारों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन जमा करने का लास्ट डेट था। आखरी दिन में 254 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस प्रकार पहले चरण में चुनाव के लिए कुल 294 उम्मीदवारों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी इसके बाद प्रत्याशी 23 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे।
प्रथम चरण के 20 विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है। इसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं और 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 33, कवर्धा में 29, पंडरिया में 20, भानुप्रतापपुर में 15, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 14-14, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 12-12, खैरागढ़ और कोण्डागांव में 11-11, बीजापुर और कोंटा में 10-10, चित्रकोट में 9, नारायणपुर और खुज्जी में 8-8, कांकेर और केशकाल में 7-7, बस्तर और मोहला-मानपुर में 6-6 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों समेत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा।
इन विधानसभाओं में होगी पहली चरण में चुनाव
कोंटा
बीजापुर
दंतेवाड़ा
चित्रकोट
जगदलपुर
बस्तर
नारायणपुर
कोंडागांव
केशकाल
कांकेर
भानुप्रतापुर
अंतागढ़
मोहला-मानपुर
खुज्जी
डोंगरगांव
राजनांदगांव
डोंगरगढ़
खैरागढ़
कवर्धा
पंडरिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!