भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे मोहन मरकाम एवं संतराम नेताम ने जमा किया नामांकन फार्म, नामांकन रैली मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत हजारो लोग हुए शामिल

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी – 2023 विधानसभा चुनाव क़े प्रथम चरण का चुनाव 07 नवंबर को होना है जिसकी नामांकन तिथि 20 अक्टूबर को अंतिम है। इसी 20 अक्टूबर नवरात्र क़े छठी तिथि को कोंडागांव विधानसभा क़े विधायक प्रत्याशी मोहन मरकाम और केशकाल विधानसभा क़े विधायक प्रत्याशी संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का की अगुआई में कोंडागांव-केशकाल दोनों विधानसभा क्षेत्र क़े हजारों समर्थको क़े साथ नामांकन भरा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर जिले क़े तीनों सीट से कांग्रेस प्रत्याशीयों क़े नामांकन दाखिल कर कोंडागांव पहुंचे जहाँ पर समय को देखते हुए हेलीपेड से सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से मोहन मरकाम व केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से संतराम नेताम क़े नामांकन फॉर्म को जमा किया। ठीक उसके बाद सभा स्थल चौपाटी मैदान आदिवासी विश्राम भवन क़े पास सभा मे मौजूद हजारों समर्थकों, कार्यकर्ताओ क़े बिच पहुंच दंतेश्वरी मांई की जयकारा कराते हुए सम्बोधन शुरू किया। कहा विकास किये है, विकास करेंगे, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ क़े तर्ज पर काम कर नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे। कोरोना काल क़े बावजूद छत्तीसगढ़ क़े विकास मे कोई कसर नहीं छोड़े है। 5 साल की उपलब्धि के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं, किसान के साथ सभी वर्ग के लिए सरकार ने काम किया है। कोंडागांव जिले क़े शासकीय अस्पताल में लोग पड़ोसी राज्य से इलाज कराने आते है। यहां हमने हमारी संस्कृति को बचाने का काम किया। हमारी सरकार ने 2 रुपए मे गोबर खरीदी करने क़े साथ साथ कोदो, कूटकी, रागी को भी खरीदने का काम किया है। हमारी सरकार आते ही हम जाति जनगणना कराएंगे। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे जो कहा सो किया है। अब भी अपने वादों पर अडिग है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर वार करते कहा देश के गृह मंत्री बार बार बोल रहे हैं उल्टा लटका देंगे, उल्टा लटकाना है तो रमन सिंह को लटका दो बस्तर में जो 300 स्कूल बंद कर दिए थे।

भाजपा शासन क़े शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को उल्टा लटका दो इनके काले कारनामो की सूची जगजाहिर है। भाजपा गुंडागर्दी की बात करती पहले नक्सली क़े नाम से डराया अब अब ईडी क़े नाम से डरा रही है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को मोहन मरकाम और संतराम नेताम को पंजा छाप मे बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। पीसीसी अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते कहा की बस्तर से 12 मे 12 और प्रदेश मे 75 सीटों क़े साथ छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। आप अपने बूथ मे अपने क्षेत्र से अपने अपने प्रत्याशी मोहन मरकाम और संतराम नेताम को विजयी बनाएं। सभा क़े पश्चात रैली की शक्ल मे दीपक बैज की अगुआई मे कई हजार कार्यकर्ता व समर्थक जिला निर्वाचन कार्यलय की ओर गए। भीड़ शहरवासियों क़े आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम क़े दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों क़े लगभग 300 लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया जिसमे से कुछ लोग कथित तौर पर भाजपा क़े सदस्य भी थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान, जिला कांग्रेस प्रभारी करण देव, शांतिलाल सुराना, रवि घोष, सगीर अहमद खान क़े साथ कई हजार कार्यकर्ता समर्थक व जिला ब्लॉक क़े पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!