घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी :-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की दूरगामी सोच,वाणिज्य व आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी,और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी जी के जन कल्याणकारी कार्यो से प्रभावित होकर आज विधायक निवास बीजापुर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री लालू राठौर के समक्ष दो दर्जन ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया।
जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने फूलमाला व कांग्रेस का गमछा पहना कर (चेरपाल)स्मिता वाचम, सुजाता वाचम,पारो हपका, समीर एड्रिंक समिदलाल एड्रिंक,(पदेडा)प्रशांत कोरसा, मोहन कोरसा,दिनेश कोरसा,कैलाश कोरसा,संतोष कोरसा,लक्ष्मण कोरसा,महेश कोरसा,संजेश कोरसा,पायकु मोडियम,(गंगालूर)रवि हेमला,अस्सु हेमला,नीलेश हेमला,सोनू हेमला,संजय हेमला,लछु हेमला,आयतु हेमला,लक्ष्मण हेमला सभी लोगो ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है।
इस दौरान जिला पंचायत-सदस्य सोमारू राम कश्यप, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव,जनपद अध्यक्षा श्रीमती बोधि ताती,जिला उपाध्यक्ष रितेश दास , मीडिया प्रभारी राजेश जैन, जिला महामंत्री जितेंद्र हेमला, गंगालूर ब्लॉक अध्यक्ष-मंगल राना, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद सदस्य-महेश हेमला, विधायक प्रतिनिधि दिनेश पुजारी, बंशीलाल नक्का, दिनेश पुनेम, सोनू कोरसा, कामेश मोरला, विरेद्र ठाकुर, लिलेंद्र दुर्गम एवँ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।