प्रतिष्ठित व्यापारी प्रेम बाफना का सुपुत्र पुकार बाफना नाबालिग युवती से बलात्कार मामले में जेल की सलाखों में

घनश्याम यादव


बीजापुर बस्तर के माटी /जिले के दोगोली पंचायत के एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म मामले में बीजापुर जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रेम बाफना का द्वितीय पुत्र पुकार बाफना 4 अक्टूबर को थाना प्रभारी नैमेड़ के द्वारा मामला दर्ज कर रिमांड पर लिया गया और आदतन बलात्कारी पुकार बाफना को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया ।
सूत्र बताते हैं कि आदतन बलात्कारी पुकार बाफना के बलात्कार मामले को दबाने के लिए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की पेशकश कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास भी किया गया
मामला कैसे उजागर हुआ ?
जब शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती से बलात्कार कर शादी से इंकार किया तो नाबालिग युवती ने घर और सामाजिक दबाव के चलते जहर खाया उसके बाद युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पुलिस को मामले की जांच हेतु भेजा गया तब सारी वस्तुस्थिति पता चला ,
जांच के के दौरान युवती  ने पुलिस के समक्ष रखा सारा चिट्ठा

  बीजापुर जिले में प्रतिष्ठित व्यापारी प्रेम बाफना का द्वितीय सुपुत्र जो एक रसूखदार परिवार का युवक ने भोली-भाली आदिवासी युवती को बहला फुसला कर  लगातार शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया।

थाना प्रभारी नैमेड़ के द्वारा 24 घंटे के भीतर में आदतन बलात्कारी को जांच कर मामला पंजीबद्ध किया जहां नाबालिग आदिवासी युवती से अनाचार पर पुकार बाफना पिता प्रेम बाफना पर  धारा 376 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद किया गया और आरोपी को जेल की सलाखों में पहुंचा दिया।

रसूखदार परिवार लगातार राजनीतिक पहुंच लोगो से पीड़ित परिवार को कराया जा रहा फोन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता युवती के परिजनों पर दबाव बनाकर बयान बदलने का प्रयास किया जा रहा है
एसटी एससी एक्ट के तहत मामला अब तक नहीं हुआ दर्ज

नाबालिग आदिवासी युवती से शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले प्रेम बाफना के सुपुत्र पुकार बाफना आदतन बलात्कारी आरोपी पर धारा 376 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर पुकार बाफना को जेल भेज दिया गया है लेकिन (ST/SC Act)आदिवासी हरिजन एक्ट के तहत अब तक कार्यवाही नहीं की गई है ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!