कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन

संतोष कुमार यादव

जगदलपुर बस्तर के माटी/वन्य जीव सप्ताह के उपलक्ष में एक विकास समितियां के सहयोग से 4 अक्टूबर 2023 को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
यह प्रतियोगिता ग्राम नेतानार में शहीद वीर गुण्डाधुर स्मारक स्थल के निकट रखा गया था

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गनवीर , सहायक वन संरक्षक कमल नारायण तिवारी, तथा नेतनार, कोलावाड़ा नागलसर एवं मूंडागढ के सरपंच द्वारा शहिद गुण्डाधुर के प्रतिमा के सामने धूप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया

इस कार्यक्रम एकल और समूह मिला कर कुल 27 प्रदर्शन किए गए जिसमे एकल गायन में सोनुराम नाग और महादेवनाग प्रथम, भीमा मरकाम द्वितीय एवं नेहा और एलिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसिके साथ समूह गायन में जगरनाथ एवं साथी ने प्रथम मोगाय एवं साथी ने द्वितीय और जयराम एवं साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

साथ ही समूह निर्त्य में दियारू एवं साथी प्रथम, बाल सिंह एवं साथी दितीय देऊ एवं साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं वाद्य यंत्र में बैशाकू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे बादल एकेडमी से अबलेश कुमार, लखेश्वर खुदराम , योगेश कुमार और सचिन पन्ना इस कार्यक्रम के निर्णायक थे!

सामुहिक गायन
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!