घनश्याम यादव
बीजापुर 04 अक्टूबर 2023- ग्राम पंचायत गुदमा में आदर्श ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई। जिसमें गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जांच, पंजीकरण, शिशु टीकाकरण एवं उनका लाभ, किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा, एनसीजि स्क्रीनिंग 102 एवं 108 सेवा, टीबी मुक्त पंचायत एवं अंगदान की शपथ ली गई। इस दौरान सरपंच श्रीमती शशिकला सुरती, बीएमओ डॉ. विकास गवेल, डॉ. पीतराम शणय, यूनिसेफ (एचडब्ल्यूसी सलाहकार), गांधी फेलो श्री गोपीनाथ पात्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
02 अक्टूबर को ग्राम सभा में टीबीमुक्त पंचायत पर हुई चर्चा
ग्राम पंचायत गुदमा में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत गुदमा में टीबी मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प के माध्यम से टीबी मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया एवं हस्ताक्षर के माध्यम से टीबी मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया।