अजीत यादव
मुंगेली बस्तर के माटी बारिश का मौसम शुरू होते ही सोनकर सेल्स कॉलोनी देखने का दृश्य हो जाता है जिला मुख्यालय मुंगेली में 22 वार्ड हैं जिनमें 22 वां वार्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय में बनी सोनकर सेल्स कॉलोनी है इस कालोनी को बने करीब 15 साल हो गया है फिर भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि हमें पहले तो कालोनाइजर के द्वारा ठगा गया यह कहकर कि सड़क पानी बिजली नाली आदि सभी बनाकर दिया जायेगा लेकिन पिछले 15 साल में हमें कुछ भी नहीं मिला जब हम अपनी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के पास जाते हैं तो उनका कहना है कि यह अवैध कॉलोनी है यहां पर कोई सरकारी काम नहीं हो सकता लेकिन ठीक इसके विपरीत कॉलोनी वासियों से सभी प्रकार के टैक्स नगर पालिका प्रशासन के द्वारा लिया जाता है तो यह अवैध कॉलोनी कैसे हुआ जबकि इसी कॉलोनी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा वर्तमान पार्षद का प्लाट वाली गली में सीसी रोड निर्माण किया गया है।
वहीं आज कॉलोनी वासियों से जब इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि हम अपने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से लिखित में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन सुध लेने कोई नहीं आया। वर्तमान पार्षद के बारे में बताया गया कि जब से हमारा पार्षद बना है एक बार भी वार्ड में जानकारी लेने नहीं आया है। कॉलोनी के सभी निवासी कॉलोनी की स्थिति से बहुत परेशान हैं। सड़को की हालत इतनी खराब है गाड़ी चलाना तो बहुत दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है आये दिन दुर्घटना होता दिखाई देता है। अभी बारिश शुरू हो गया है स्कूल भी खुल गया है तो सोचिए बच्चों को स्कूल जाने में कितनी परेशानी हो रही होगी। सड़क इतनी खराब है देखते ही बनती है मानों किसी गंदे कीचड़ में चल रहे हैं बताया गया कि बच्चों को स्कूल छोड़ने जो रिक्सा आती है वह भी मना कर दिया है कि पहले आप लोग अपने सड़क को बनवा लो फिर हम आयेंगे जबकि रिक्सा वालों को हम ज्यादा पैसा देने को तैयार हैं लेकिन सड़क कि दशा इतनी खराब है कि कोई तैयार ही नहीं हो रहा है। पूर्व पार्षद व वर्तमान विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के आने से पहले भाजपा शासन काल में कॉलोनी में रोड बनाने के लिए एक करोड़ बत्तीस लाख स्वीकृत हुआ था लेकिन वर्तमान सरकार इसे वापस लेकर अन्य मदों में खर्चा कर दी है। कॉलोनी निवासी किसको दोष दें कालोनाइजर को शासन को या फिर नगर पालिका प्रशासन को बहर हाल देखना होगा कि कब तक कॉलोनी निवासीयों को सड़क बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं मिल पायेगा। कॉलोनी निवासियों का कहना है कि अगर चुनाव के पहले यहाँ सड़क नहीं बनाया गया तो आने वाले चुनाव का हम बहिष्कार करेंगे।