सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी/दिनाँक 26 जुलाई 2023 को जिला मुख्यालय कोंडागांव के ऑडिटोरियम मे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस बहुत ही गर्व के साथ मनाया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट बलवान सिंह आइटीबीपी सेक्टर हेड क्वार्टर एवं अतिथियों द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात वीर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अमर बलिदानों को याद किया गया l
विजय दिवस के उपलक्ष में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया l इसके बाद स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात संगठन के संरक्षक सुब्रत साहा के द्वारा कारगिल युद्ध पर प्रकाश डालते हुए सेना के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे बताया गया l इसके बाद संगठन के सभी सदस्यों द्वारा संगठन गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल महात्मा गाँधी वार्ड के बच्चों का छत्तीसगढ़ी गीत पर डांस कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया l इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार, वरिष्ट पूर्व सैनिकों और मातृशक्तियों को शॉल और श्रीफल तथा छुट्टी में आए हुए सेवारत जवानों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इसके बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव की ओर से पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी कमांडेंट आइटीबीपी को कारगिल विजय दिवस की स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात आइटीबीपी की ओर से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी कमांडेंट आइटीबीपी के द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले योद्धाओं को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी एवं उनके कार्यों की सराहना की। इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय वंदे मातरम की जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया तत्पश्चात सभी को स्वल्पाहार कराया गया। इस शुभ अवसर पर जिला प्रशासन कोंडागांव के अधिकारी – कर्मचारी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकरा, सचिव उमेश साहू, संगठन सचिव चेतन वर्मा कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव सह सचिव रवि ठाकुर, केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आसमन मंडावी,फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष बप्पा नंदी, फरसगांव ब्लॉक सचिव पीलाराम मरकाम पूर्व सैनिक बलदेव नेताम, पूर्व सैनिक एल एन सोनकर, पूर्व सैनिक लखमु राम, पूर्व सैनिक मनोज शोरी,वरिष्ठ पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक, मातृशक्ति, वीर नारी, गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कोंडागांव नगर में स्थित आडोटोरियम में कारगिल विजय दिवस बनाया
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision