जिले के बच्चों को नवोदय, प्रयास, एकलव्य विद्यालय और सैनिक स्कूल मे प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें-कलेक्टर

निर्माण कार्यो को तत्काल पूर्ण कर संबंधित विभागों को सौंपे जाने के निर्देश

हाट बाजार क्लिनिक का लाभ जिले के अंदरूणी क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुंचायें

दिनेश कुमार रजक

नारायणपुर बस्तर के माटी , 11 जुलाई 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित आश्रम एवं छात्रावासों के मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होने हैण्डपंप की मरम्मत, जाति प्रमाण पत्र, किसानों के केसीसी कार्ड बनाने, लोक सेवा केन्द्र से मिलने वाली सेवाओं का सतत संचालित करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने जिले में किये जा रहे भर्तियों, राजीव युवा मितान क्लब की राशि वितरण, ओरछा में क्लब एवं आंगनबाड़ी निर्माण कार्यो की समीक्षा की। टेमरूगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम फुडेर के हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरण करने, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन वितरण, 12वीं के बच्चों को कोचिंग दिये जाने, सिरहा गुनिया को राशि वितरण करने, बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा और मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप बनाये जाने वाले स्कूल आंगनबाड़ी भवनों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने नवोदय, प्रयास, एकलव्य और सैनिक स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले सभी बच्चो को प्रवेश परीक्षा मे शामिल करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी एवं अत्यंत प्राथमिकता वाले योजनाओं का संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक मे राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, के्रडा, विद्युत, पशुधन, मत्स्य, पुलिस एवं होमगार्ड सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जिले में चल रहे निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी, विद्यालय के अपूर्ण भवन को शीघ्र पूर्ण करने तथा बस्तर विकास प्राधिकरण एवं अबुझमाड़ विकास प्राधिकरण के कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट के भंडारण एवं वितरण तथा उचित मूल्य दुकान एवं आयुष्मान कार्ड बनाने तथा हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही बाढ़ राहत कार्य के लिए होमगार्डो की व्यवस्था करने तथा जिले के बालिका आश्रम छात्रावासो में महिला होम गार्ड की ड्यूटी लगाने निर्देशित किये। जिले में छत्तीसगढ़ ओलंपिक आयोजित करने तथा आदिवासी विकास विभाग द्वारा बनाए गये चार आश्रमों में बच्चों को प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। मत्स्य एवं पशुधन विभाग के माध्यम से किसानों के केसीसी बनाने तथा कृषि विभाग को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जोड़ने के लिए निर्देश दिये। ग्राम नेलवाड़ के नये छात्रावास भवन में बच्चों को शिफ्ट कराने के लिए कहा। कलेक्टर श्री वसंत ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मैदानी कर्मचारियों का वेतन नियमित रूप समय पर जारी करे। वन मण्डलाधिकारी श्री संदीप बालगा ने जिले के सभी अधिकारियों से कहा कि छोटेडोंगर, छेरीबेड़ा और नारायणपुर के नर्सरी में पौधे रोपण करने हेतु उपलब्ध है, जिन विभागीय अधिकारियों को आवश्यकता होगी वें पौधे प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर अभीषेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, डिप्टी कलेक्टर रामसिंह शोरी, अभयजीत मण्डावी, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!