गुण्डम के जंगल में एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 01-01 लाख रुपए का ईनाम है घोषित

   घनश्याम यादव


बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 26/05/2024 को थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत पेददागेलुर, चिन्नागेलुर, गुण्डम की ओर डीआरजी बीजापुर एवं थाना तर्रेम का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर निकली थी ।सर्चिंग के दौरान पेद्दागेलुर से 02 माओवादियों को पकड़ा गया, जो थाना तर्रेम के अपराध क्रमांक 03/2023 के नामजद आरोपी है :-

1. ईरया कड़ती ऊर्फ बण्डु (DAKMS अध्यक्ष)पिता स्व0 चन्दरू कड़ती उम्र 35 वर्ष निवासी पेददागेलुर पटेलपारा थाना तर्रेम
2. लक्ष्मण फुलसुम ऊर्फ लखमा (CNM अध्यक्ष) पिता जोगा फुलसुम उम्र 29 वर्ष निवासी पेददागेलुर मेटटापारा थाना तर्रेम

⏩पकड़े गये माओवादी दिनांक 08/02/2024 को गुण्डम के जंगल में एसटीएफ एवं केरिपु पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। उक्त घटना में 01 ग्रामीण की मौत हुई थी। प्रकरण में पकड़े गये दोनो माओवादियो पर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 01-01 लाख रुपए का ईनाम घोषित है ।

⏩पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!