तेंदुपत्ता संग्राहकों को नकद मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


बीजापुर बस्तर के माटी समाचार – जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने उसूर ब्लाक में सीमित बैंकिंग सेवाओं के मद्देनजर ब्लाक के तेंदुपत्ता संग्राहकों को आनलाइन की बजाए नकद भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सोपा है।

तेंदुपत्ता संग्राहक उसूर विकासखण्ड अंतर्गत पुजारी कांकेर,हीरापुर,कोर्सागुड़ा,उसूर,चेरामंगी, इल्मीडी में लगभग 45 हजार संग्राहक है। चूंकि उसूर ब्लाक में केवल ब्लाक मुख्यालय आवापल्ली को छोड़ और दूसरे जगह बैंक सुविधा नहीं है,ऐसी स्थिति में  शासन की तरफ से पारिश्रमिक सीधे खाते में भुगतान के आदेश संग्राहकों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।



उसूर विकासखण्ड के दर्जनों गांव आवापल्ली से 100 से 120 किमी दूर बसे हुए है,बैंक से राशि आहरण हेतु दूर दराज के ग्रामीणों को बेवजह आवागमन ेसाधन के अभाव में आने – जाने में परेशानी उठानी पड़ेगी।

चूंकि वनमंत्री केदार कश्यप भी लोकसभा चुनाव के दौरान नकद भुगतान की घोषणा कर चुके है। कमलेश का कहना है कि इस समय प्रदेश की बागडोर आदिवासी मुख्यमंत्री के हाथ में है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री आदिवासियो के हित में मांग पर गंभीरता जरूर दिखाएंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!