कलेक्टर ने कोपाबेड़ा के मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र का किया निरीक्षण

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार 11 मई 2024/ कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा शनिवार को कोण्डागांव के कोपाबेड़ा स्थित मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मत्स्य बीज उत्पादन हेतु बनाई गई हेचरी में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने मत्स्य बीज उत्पादन हेतु बनाये गए तालाबों का अवलोकन करते हुए यहां उत्पादित की जाने वाली कतला, रोहू, मृगल, कॉमन कार्प, सिल्वर कार्प, ग्रास कार्प और मांगुर मछली के सम्बंध में जानकारी लेते हुए जीरा, पौना, अंगुलिका एवं बोनसाई के उत्पादन को करते हुए किसान को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृत्ताकार हेचरी एवं इनडोर हेचरी का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर ने किसानों को प्रशिक्षण देने एवं मछली उत्पादन हेतु बनाये गए तालाबों के मेढ़ों में पौधारोपण कराने तथा अगले मानसून के मौसम में किसानों को उपलब्ध कराने हेतु मत्स्य बीज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश देवांगन, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ओम प्रकाश उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!