थाना माकड़ी के प्रकरण में 05 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तार। माननीय न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल।

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव के प्रकरण क्रमांक 68/2021 धारा 279,304 (ए) भादवि के स्थाई वारंटी बनीराम मण्डावी पिता मोतीराम मण्डावी उम्र 23 वर्ष निवासी ठेमगांव, थाना माकड़ी जिला कोण्डागांव जो कि पिछले 05 वर्षों से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वाय० अक्षय कुमार (आई०पी०एस०) पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव एवं रूपेश डाण्डे अति० पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिली हेतु निर्देश दिया गया है। मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त फरार वारंटी अपने घर आया हुआ है, मुखबिर से प्राप्त सूचना को रूपेश कुमार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में वारंटी को उसके सकुनत में जाकर दबिश देकर वारंटी धनीराम मण्डावी को पकड़कर माननीय न्यायालय में पेशं किया गया। माननीय न्यायालय के द्वारा उक्त वारंटी को जेल भेज दिया गया है।

उपरोक्त कार्यवही में निरीक्षक विनोदकुमार साहू, सहा० उपनिरीक्षक राकेश कुमार भोयर, अनि म०प्र०आर० शांति ध्रुव, आंरक्षक केमेन्द्र उइके, अनिल मरकाम एवं मनेश मण्डावी शामिल रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!