सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार दिनांक 05.05.2024 को येदुवेल्ली अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देश व रूपेश कुमार डांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं रूपेश सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में थाना अनंतपुर द्वारा छात्र-छात्राओं और महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु तथा होने वाले घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति नारी सम्मान में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के द्वारा अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने तैयार किया है दावा है कि अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी एप SOS फीचर या पैनिक बटन से लैस है बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी एप के जरिए महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कर सकेगी अनंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश धीवर अभिव्यक्ति एप इस्तेमाल करने के बारे में ग्राम बीजापुर के महिलाओं और लड़कियों को जानकारी देते हुए सबसे पहले प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना होगा. एप साइन इन और मोबाइल नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी आएगा ओटीपी से एप वेरीफाई होगा. डाउनलोड करने के बाद महिलाएं और लड़कियां कभी भी एप के माध्यम से शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। थाना प्रभारी ने महिलाओं और लड़कियों को सुझाव दिया की आने जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर यह एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए,पुलिस हर संभव जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। इस दौरान थाना अनंतपुर के थाना प्रभारी , प्र आर. भावेश,आरक्षक लक्ष्मी बघेल, पैरा लीगल वालंटियर सुप्रिया शील और ग्रामीण महिला व लड़कियां उपस्थित रहे।
महिला सुरक्षा व जागरूकता: अभिव्यक्ति एप के बारे में महिलाओं को बताया
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision