घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 04 नवम्बर 2023- सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक रतिरंजन देबनाथ (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक श्री मनेन्दर (आईडीएएस) की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में 03 नवम्बर 2023 को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाईजेशन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण गवेल एवं रिर्टनिंग आफिसर पवन कुमार प्रेमी उपस्थित थे।
प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुई मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाईजेशन
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision