1 नवम्बर से होगी धान खरीदने की शुरुआत, तो वही जिले को मिला 2,61,285 मेट्रिक टन धान खरीदी करने का लक्ष्य*

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार /कलेक्टर दीपक सोनी के आदेशनुसार विपणन वर्ष 2023-24 के लिए छतीसगढ़ में 1 नवम्बर से धान खरीदी केंद्र की शुरुआत होगी इस अवसर पर सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी एस के कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जिले में 6 नए धान खरीदी केंद्र की स्थापना की गई है जिसके साथ जिले में कुल 67 केंद्र स्थापित किए गए हैं तो वही जिले में इस वर्ष 5,241 नए कृषक पंजीयन के साथ कुल जिले भर में 51,832 हो गई है व राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 2,61,285 मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है एवं सरकार की घोषणा के अनुसार इस वर्ष 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ पर खरीदी की जाएगी जिसका समर्थन मूल्य धान कॉमन 2,183 तथा ग्रेड ए 2,203 रुपए निर्धारित की गई है

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!