घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार /जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना कुटरू, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर के सयुंक्त बल द्वारा दिनांक 30/10/2023 को नैमेड़ साप्ताहिक बाजार से *पोनड़वाया जनताना सरकार सदस्य सुखराम पिता सोमडू उम्र 36 वर्ष निवासी बरगापारा केतुलनार थाना कुटरू* को साप्ताहिक बाजार नैमेड़ से पकड़ा गया ।
दिनाक 31/10/2023 को थाना कुटरू एवं डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा केतुलनार से *पोनड़वाया जनताना सरकार सदस्य फागु पोड़ियामी पिता सन्नू उम्र 38 वर्ष निवासी बरगापारा केतुलनार थाना कुटरू* को पकड़ा गया । पकड़े गये माओवादी थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11/01/2022 को केतुलनार गढ़मिरीपारा निवासी ग्रामीण जगत सोढ़ी की हत्या करने एवं दिनांक 4/02/2022 को हाइवा वाहन से गिट्टी परिवहन कर आकलंका कुटरू की ओर जा रहे वाहन को मंगापेंटा के पास रोककर आगजनी करने की घटना में शामिल थे। पकड़े गये माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।
आगजनी और हत्या की घटना में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार
दोनों की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार का इनाम है उद्घोषित
थाना कुटरू, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्यवाही
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision