सत्यानंद यादव
*कोंडागांव बस्तर के माटी , 23 अक्टूबर 2023/* विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत केशकाल विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक बालाजी दिगंबर मंजुरे और कोंडागांव विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसडी मांढरे ने अपने अपने क्षेत्र के अभ्यर्थी और निर्वाचन एजेंटों की बैठक ली। संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में आयोजित बैठकों में प्रेक्षकों ने आदर्श आचरण संहिता के दायरे में रहकर चुनावी प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इसके साथ ही 26 अक्टूबर को ईवीएम के दूसरे रेण्डमाईजेशन के दौरान प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने, मतदान के पश्चात् स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए नियुक्त प्रतिनिधियों को जानकारी देने को कहा। इस दौरान प्रेक्षकों ने 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी। बैठकों में केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी शंकर लाल सिन्हा तथा कोण्डागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर उपस्थित थे।
आदर्श आचरण संहिता के दायरे में रहकर करें प्रचार-प्रसार, प्रेक्षकों की अध्यक्षता में हुई अभ्यर्थी और निर्वाचन एजेंटों की बैठक
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision