घनश्याम यादव
आवापल्ली बस्तर के माटी/आवापल्ली के ओंकारेश्वर शिव मंदिर कॉलोनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां गौरी (बतकम्मा) माता की स्थापना कर महिलाओं ने रंग-बिरंगे फूलों से (बाथकम्मा) बनाकर पूजा अर्चना कर रहे थे,कल रात्रि (बतकम्मा) की अंतिम दिन थी और इस अवसर पर महिलाओं ने फूलों से बड़े-बड़े बाथकम्मा बनाकर विधि विधान के साथ, ढोल,गाजे,बाजे के साथ नृत्य (डांस ) कर,माता की अंतिम विदाई दी गई, विदाई के दौरान महिलाओं की आंखें नम हो गई थी महिलाओं ने 9 दिनों तक (बाथकम्मा) माता की पूजा अर्चना कर रहे थे वा अंत में गौरी माता को मानसरोवर (तालाब) में रात के 3बजे विसर्जन कर दिया गया