राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 10 जून 2024/प्रदेश के आदिवासी उप योजना क्षेत्र और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के बालक एवं बालिकाओं के लिए वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र अवधि हेतु प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन (इंट्रेंस) परीक्षा 9 जून रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शरत कुमार शुक्ला ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर, उन्होंने परीक्षा की गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा संचालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक से परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री शुक्ला ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले से कुल पंजीयन 332, जिसमें 296 उपस्थित और 36 अनुपस्थित थे।