नियद नेल्ला नार योजना का कारगर क्रियान्वयन करें – कलेक्टर

राजू तोले


सुकमा बस्तर के माटी समाचार 10 जून 2024/ प्रदेश के दक्षिण छोर पर स्थित सुकमा जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है इसलिए प्रत्येक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाना जरूरी है। वर्तमान में नियद नेल्लानार योजना लागू होने के बाद जिले में योजनाओं का लाभ कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास शासन-प्रशासन कर रही है, इस दिशा में सभी विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने सकारात्मक पहल किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर हरिस.एस ने सोमवार को कलेक्ट्रट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित नियद नेल्लानार योजना क्रियान्वयन समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास, श्रम, कौशल विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में डीएफओ अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, एसडीएम कोंटा शबाब खान, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
        कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत जिले में 09 कैम्पों के समीप स्थित 32 गांवों में विकास कार्यों को सुनिश्चित करने सहित ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए जोर दिया। उन्होंने इस दिशा में 56 चिन्हित योजनाओं एवं सेवाओं के कारगर क्रियान्वयन पर ध्यान केन्द्रित किये जाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने नियद नेल्ला नार के तहत संबंधित विभाग गंभीरतापूर्वक काम करने और स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय इत्यादि बुनियादी ढांचागत अधोसंरचना विकास कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही मानसून के पूर्व आवश्यक सामग्री चिन्हांकित ग्रामों में उपलब्ध कराने को कहा।
योजना अंर्तगत सम्बंधित ग्रामों के चिन्हित जरूरतमन्द परिवारों को जन्म प्रमाण पत्र, जनधन योजना, उज्जवला योजना, सभी को राशनकार्ड सहित सभी को खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता और वन अधिकार मान्यता पत्र से लाभान्वित किये जाने कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर देते हुए कहा कि शासन की आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड प्रदाय सुनिश्चित किया जाये, ताकि इस ईलाके के जरूरतमन्द लोगों को उपचार सम्बन्धी समुचित सहायता मिल सके। वहीं इन क्षेत्रों के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने सहित पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अनिवार्य रूप से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!