सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार नेशनल हाईवे 30 पर घोडागांव के पास सीआरपीएफ 201 बटालियन के बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई इस घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडिंग आफिसर समेत तीन अन्य जवान सवार थे हादसे में कमांडिंग आफिसर गम्भीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें जगदलपुर अस्पताल में ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में तैनात सीआरपीएफ के 201 बटालियन के असिस्टेंट कमांडिंग आफिसर दिनेश यादव व अन्य जवान उमेश गावड़े ड्राइवर अमित कुमार के साथ शासकीय कार्य हेतु रायपुर से लौटने के वक्त 10 जून के दोपहर बाद उनकी बोलेरो सीजी 04 पीजे 5270 नेशनल हाईवे पर घोड़ा गांव के पास सामने से आ रही सफेद रंग की बस ने उन्हें कट मार दिया जिससे बचाने की कोशिश में बोलेरो अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई घटना के बाद तत्काल बाद वहां से गुजर रहे सिविलियन की सहायता से घायल जवानों को जगदलपुर स्वास्थ्य केंद्र पहूंचाया गया जहाँ उपचार जारी है ।