गई बैठक। नक्सल हिंसा से पीड़ित परिजनों से की गई विषेष चर्चा।*

शासन की पुर्नवास नीति के तहत प्रदाय सुविधाओं की दी गई जानकारियॉ।

*पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय से पुर्नवास नीति की ली 
                                            सत्यानंद यादव

      कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार   पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों की आपसी समन्वय से पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुनर्वास नीति की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में नक्सल हिंसा से पीड़ित परिजनों को शामिल कर उनसे विषेष चर्चा किया गया तथा परिजनों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत् प्रदाय सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया एवं नक्सल हिंसा से पीड़ित परिजनों के पात्र हितग्राहियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत प्रदाय शासकीय नौकरी व अन्य सुविधाएं प्रदाय किये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त कर हितग्राहियों को आवष्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु समझाईस दी गई है। नक्सल हिंसा से पीड़ित हितग्राहियों का प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया जायेगा, जिससे हितग्राहियों को पुनर्वास नीति के तहत् सुविधाए प्रदाय की जा सके। इस दौरान सतीष भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कोण्डागांव, लक्ष्मण सिंह पोटाई, उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी/बस्तर फाईटर्स) कोण्डागांव, डॉ. रेषमा खान, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा जिला कोण्डागांव,  भुनेष्वर नाग, प्रभारी नक्सल सेल,  अनुराग सिन्हा, मण्डल संयोजक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा जिला कोण्डागांव उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!