सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार पत्रगंगगंख़ नगर पालिका परिषद कोंडागांव में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी सुकलु नेताम पिता बंगाराम नेताम उम्र 54 वर्ष निवासी चिच डोंगरी को गंभीर हालत में आज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है सुकलू राम नेताम द्वारा आज दोपहर नगर पालिका में ड्यूटी के बाद अपने घर आते समय अज्ञात दवाइयों का ओवर डोज लिया गया था। जिसके चलते उनकी हालत नाजुक हो गई थीं जिन्हें परिजनों द्वारा गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
वहीं दवाइयों के ओवरडोज लेने के संबंध में पांच बच्चों के पिता सुकलू राम नेताम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें नगर पालिका से पिछले दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है जिसके चलते आर्थिक तंगी को लेकर घर में पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद हो रहा है वहीं इस विवाद के चलते उनके द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। आपको बता दे प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगर पालिका द्वारा पिछले दो महीने से सैलरी नहीं दिया गया है जिसके चलते उन कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, कहीं न कहीं आर्थिक तंगी भी मानसिक तनाव का कारण बन रहा है जिसके चलते वें आत्महत्या जैसे कृत्य करने को मजबूर हो रहे हैं।