घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी/ बीजापुर जिले में लगातार कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों को बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और ख़ान पान, स्नान, शौचालयों को दुरुस्त करने की बात कही जाती है। लेकिन कलेक्टर बीजापुर के आदेश की अवहेलना करते तोयनार छात्रावास अधीक्षक दिखाई पड़ रहे हैं।
मामला बीजापुर जिले के तोयनार का है जहां 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्रावास में पानी की समस्या के चलते छात्रावास से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्नान करने जाते हैं। स्नान करते हुए छात्र के पानी में डूबकर मौत की खबर से तोयनार ग्राम में शोक व्याप्त हो गई है।
इधर पानी की समस्या को लेकर मंडल संयोजक बीजापुर को पत्रकारों द्वारा अवगत कराया गया था और उन्होंने जल्दी ही पानी की समस्या दूर करने की बात कही थी लेकिन 3 माह बाद भी आज तक पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है। जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए आदिवासी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिसके कारण आज एक 11 वीं कक्षा का छात्र काल के गाल में समा गया।
पिता पुलिस विभाग में आरक्षक है और अपने बड़े सुपुत्र की मौत पर दोनों माता पिता विलाप करते दुहाई देने लगे।
बस्तर के माटी समाचार को मिली जानकारी के मुताबिक 4 छात्रों ने मिलकर तोयनार गौठान स्थित तालाब में स्नान करने निकले वहां कुछ छात्रों ने बोर में स्नान किया लेकिन मृतक छात्र तालाब में स्नान करने चला गया। लेकिन उसे क्या पता था कि यमराज के दूत तालाब पर छात्र का प्रतीक्षा कर रहे हैं। डूबते हुए छात्र को बचाने का प्रयास किया या नहीं इस विषय पर साथी छात्रों ने स्पष्ट नहीं बताया। हालांकि छात्र को आनन फानन में जिला चिकित्सालय बीजापुर लाया गया लेकिन डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। शव को मर्च्यूरी में रखा गया है समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका था।
इस विषय पर चपरासियों से वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि चारो छात्र स्कूल जाने के बजाय छात्रावास में ही समय व्यतीत करते दिखाई दिए। और चपरासी ने प्रिंसिपल को इसकी जानकारी फोन पर दी।
इस संबंध में अधीक्षक से वास्तविक जानने मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने भी कहा कि चारों छात्र स्नान करने गए और छात्र को तैरना नहीं आता था जिसके चलते छात्र की पानी में डूबकर मौत हो गई । और जब मंडल संयोजक बीजापुर से संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देंगे।
समाचार प्रकाशित होने के पश्चात कलेक्टर बीजापुर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
तालाब में स्नान करने गया छात्र की हुई पानी में डूबकर मौत, छात्रावास का हैंड पंप 3 महीने से खराब
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision