छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत हेतु विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम को सौंपा ज्ञापन

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी/छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामविस्वास सोनवानी प्रांतीय कोष प्रभारी हर नारायण साहू ,प्रदेश सचिव जयप्रकाश झा,सादिक अंसारी,अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू,महेंद्र राजवाड़े,अस्वनी प्रधान,के दिशा निर्देश व बनाई गई रणनीति के अनुक्रम में कोर समिति कोंडागाँव के सक्रिय सदस्य बिरस यादव के नेतृत्व में विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम जी को,उनके निज निवास जाकर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु ज्ञापनपत्र सौपा गया जिस पर सन्त राम नेताम ने उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द पदोन्नति दिलवाने का आस्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिये साथ ही साथ मुख्यमंत्री से समिति को जल्द भेट करवाऊंगा ताकि जल्द से जल्द पदोन्नति प्रक्रिया में गति आ सके। समिति के सदस्यों ने नेताम का धन्यवाद ज्ञापित किये,आज ज्ञापन देने वालो में छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति कोंडागाँव के प्रमुख बिरस यादव,चंदूलाल देशमुख,परमानंद पटेल,धनमत नेताम,अनंत निर्मलकर,मथुराम मरकाम,ईस्वर यादव,अशोक साय,भगत,संजय नेताम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!