पुलिस ने फर्राटेदार बाइक व स्टन्ट करने वाले बाइक रेसर की विरुद्ध की कड़ी कार्यवाही,08 बाइक रेसर चढे पुलिस के हत्थे जिसमें तीन बाइक रेसर है नाबालिक

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी/जिला कोण्डागांव पुलिस को लगातार बाइकर्स के द्वारा तेज गति से शहर मे वाहन चलाने एवं विभिन्न जगहों पर खतरनाक स्टन्ट करने की सुचना मिल रही थी उक्त सुचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्त एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव, निमितेष सिंह परिहार के पर्वेक्षण में दिनांक 03.08.2023 को कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा बाइकर्स के विरुद्ध कार्यवाही की गई

जिसमे रेसर बाइक चालक भुपेन्द्र पाण्डे 23 वर्ष, समीर सोनवानी उम्र 28 वर्ष, जागेश्वर कोर्राम उम्र 22 वर्ष, निहाल पाटिल व अन्य तीन नाबालिक सभी कोण्डागांव निवासी है । जो खतरानाक तरिके बाइक चलाते मिले जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई जिसमे समन शुल्क 5000 रुपये लिया गया । नाबालिक बालको के परिजन को बाइक चलाने नही देने हिदायत दिया गया व बालको को उनके सुपुर्द किया गया। क्षेत्र की सभी जनता से कोण्डागांव पुलिस की अपिल है कि नाबालिकों से दुपहिया वाहन चलाने न दे एवं वाहन चलाते समय ट्राफिक नियमों का पालन अवश्य करे ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रहलाद यादव थाना प्रभारी कोण्डागांव सायबर व क्राइम टीम का विषेष योगदान रहा ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!