मोहित रजवाड़े
खेतों मे सुख रहे हैं धान का थहरा… पड़ रहे हैं दरार
किसानों को है अच्छी बारिश का इंतजार….
सूरजपुर :- जिले मे हो रही अल्प व खंड वर्षा के कारण किसानों की खेती किसानी प्रभावित हो रही है जहा एक ओर खेतों मे पर्याप्त मात्रा में पानी नही होने के कारण रोपाई कार्य ठप्प पड़ा है वही किसान अच्छी बारिश की आस लगाये हुऐ हैं जिसे देखते हुऐ भाजपा मंडल भटगांव के मंत्री – युवा नेता मोहित राम राजवाड़े ने पत्रकारों के माध्यम से जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग कलेक्टर से की है ।
श्री राजवाड़े ने पत्रकारों से कहा कि जिले मे अच्छी बारिश नही होने से किसानों की खेती – किसानी का कार्य ठप्प हो गया है रोपाई हेतू किये गये धान का थहरा सुख गया है खेतों मे दरार पड़ गए हैं वही उन्होंने कलेक्टर से जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने के साथ साथ किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की भी माँग की है ।