मप्र भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने की घटना, समूचे आदिवासी समाज का अपमान – महेश हेमला




बीजापुर बस्तर के माटी
06/07/2023
मध्य प्रदेश के सीधी जिला में भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए आदिवासी कांग्रेस बीजापुर के ज़िला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य महेश हेमला ने कहा कि भाजपा नेता ने एक व्यक्ति नहीं समूचे आदिवासी समाज का अपमान किया, भाजपा शासित राज्यों में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी से हर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे है। आदिवासी कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष महेश हेमला ने कहा कि सीधी जिला में जो आदिवासी वर्ग के युवा के ऊपर भाजपा नेता के द्वारा पेशाब करना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है यह भाजपा का वास्तविक चरित्र है जो अपने अहं में किसी भी स्तर तक गिर सकते है। भाजपा की इसी प्रवृत्ति के कारण आदिवासी समाज भाजपा से नफरत करता है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और मांग करते हैं उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। महेश हेमला ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों में अपराधी तत्वों का हौसला बुलंद है उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा गुजरात सहित भाजपा शासित राज्यों में दलित वर्ग आदिवासी वर्ग ओबीसी वर्ग के साथ लगातार प्रताड़ना शोषण मारपीट इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हो रही है यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा इन अपराधियों को संरक्षण देती है बचाती है और पीड़ित को डराती है मध्य प्रदेश के सीधी में हुई घटना से भाजपा के आदिवासियों के प्रति जो रवैया है वह सामने आया है उक्त घटना के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार है ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!