विधायक विक्रम मंडावी ने 6 गाँवों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके गृह ग्राम में वितरण किया नगद भुगतान

घनश्याम यादव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय से 54 हज़ार से अधिक संग्राहकों को अपने गाँवों में ही मिल रहा है तेंदूपत्ता का नगद भुगतान



जिले में 32 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि तेंदूपत्ता संग्राहकों में हो रहा है वितरण


बीजापुर बस्तर के माटी
07/06/2023
बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बुधवार को ग्राम कर्रेमरका, माटवाडा, जांगला, बरदेला, जैवारम और मिंगाचल फड़ों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान का वितरण किया है।

कई पल ऐसे आए जब विधायक के हाथों तेंदूपत्ता संग्राहक नगद भुगतान प्राप्त कर भावुक हुए, तेंदूपत्ता संग्राहकों में किसी ने 32 हज़ार तो किसी ने 28 हज़ार, किसी ने 27 हज़ार, किसी ने 20 हज़ार, 19हज़ार, 18 हज़ार तो किसी ने 15 हज़ार रूपयों से अधिक की राशि तेंदूपत्ता संग्रहण कर प्राप्त किए हैं जिसका भुगतान जिले भर के तेंदूपत्ता फड़ों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया जा रहा है।


विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता आय अर्जित करने का एक प्रमुख साधन है, बीजापुर ज़िले के तेंदूपत्ता संग्राहको की माँग थी कि संग्राहकों के भुगतान बैंक अकाउंट से न करवाकर सीधे उनके गाँव में ही नगद भुगतान किया जाये, इस माँग को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गम्भीरता से लिया और बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहक को नगद भुगतान किए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया अब संग्राहकों को नगद भुगतान किया जा रहा हैं नगद भुगतान पाकर तेंदूपत्ता संग्राहक खुश है”। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों से वार्तालाप भी किया और गाँव की समस्याओं को सुना।


एक जानकारी के अनुसार बीजापुर ज़िले को तेंदूपत्ता सीजन 2023 के लिए 28 समितियों बाँटा गया है जिसके अन्तर्गत 465 फड़ों में 54 हज़ार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों ने कुल 81098 मानक बोरा से अधिक तेंदूपत्ता का संग्रहण लगभग सात दिनों में किया जिसका कुल भुगतान बत्तीस करोड़ तिरालिस लाख तिरानब्बे हज़ार आठ सौ अट्ठाइस रुपये होता है जिसे तेंदूपत्ता संग्रहितों को वितरण किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!