कौशल संदूजा
रायपुर बस्तर के माटी, 2 जून 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार की शाम भीषण ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कइयों की हालत गंभीर है. हादसा शाम 7 बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन (Bahanaga Railway Station) पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्ननी वैष्णव से हादसे की जानकारी ली.