मसाले से निकलेगा आजीविका के मसले का हल



बीजापुर बस्तर के माटी 02 जून 2023- महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीय पार्क ग्रामीण आजीविका का आधार बनकर उभर रही है। यह कहानी है जनपद पंचायत बीजापुर के ग्राम पंचायत ईटपाल में स्थापित की गई महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीय पार्क में मसाला संस्करण इकाई संचालित करने वाली पूजा स्व सहायता समूह की महिलाओं की। जिन्होंने मसाला संस्करण से अपनी आजीविका के मसले का हल ढूंढ रही है।


समूह की अध्यक्ष श्रीमती अनसुईया लिंगम ने बताया कि हम समूह की महिलाएं ग्रामीण औघोगिक पार्क में मसाला संसकरण इकाई के माध्यम से धनिया, हल्दी, मिर्ची की पिसाई कर उसका पैकिंग कर लगभग 100 किलोग्राम मसाला तैयार कर लिए हैं। जिसमें से कुल 8 किलोग्राम मसाला का विक्रय आसपास के ग्रामीण बाजारों में किया गया है। जिससे हमें लगभग 2 हजार रूपये वर्तमान मे प्राप्त हुए हैं। यह हमारा पहला कदम है, समूह की महिलाएं इस कार्य से जुड़कर खुश है। जैसे जैसे खपत होगी वैसे ही हम और अधिक मसाले तैयार करेंगे। रीपा से जुड़कर हम महिलाएं बेहद खुश हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!