जिले में लोगों को मिलेंगे निःशुल्क पौधेकलेक्टर ने पौधों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 5 जून 2024/ कोंडागांव में हरियाली के लिए लोगों को निःशुल्क पौधे बांटने का कारवां शुरू हो गया है। कलेक्टर  कुणाल दुदावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में विविध प्रजातियों के पौधों से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कोंडागांव दक्षिण वन मंडल के वन मंडलाधिकारी श्री आरके जांगड़े, भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी श्री नवीन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई उपस्थित थे। वन विभाग की ‘पौधा तुहर द्वार‘ योजना के तहत कोंडागांव जिले के घरों तक निःशुल्क पौधा पहुंचाकर दिया जाएगा।
यह योजना लगभग डेढ़ माह तक चलेगी, जिसमें आंवला, मुनगा, नीबू, गंगा ईमली, काजू, सीताफल, अमरूद एवं आम आदि प्रजाति के पौधों को आम जनों को मांग मुताबिक पौधों को घर, दुकान, आफिस या किसी भी जगह पहुंचाकर वृक्षारोपण करने के लिए निःशुल्क दिया जायेगा। इस योजना के तहत फ्री में पौधा पाने के लिए लोगों को वन विभाग के दफ्तर तक आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि बल्कि इस योजना के तहत 7587014628 पर संपर्क करना होगा। जिसके बाद विभाग 2 से 3 दिन के भीतर पौधा लेकर सीधे घर पहुंचेगा। इस योजना के तहत एक व्यक्ति एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5 पौधें की मांग कर सकता है। पांच से अधिक पौधों की मांग पर कोपाबेड़ा और कुम्हारपारा स्थित रोपणी से संपर्क कर पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।

अधिकारियों ने किया पौधरोपण


इस अवसर पर कलेक्टर  दुदावत, पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार, वन मंडलाधिकारी श्री रमेश कुमार, भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी श्री नवीन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई ने जिला कार्यालय परिसर में पौधों का रोपण भी किया।

05 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिवार न्यायालय भवन परिसर कोण्डागांव जिला- कोण्डागांव में न्यायिक अधिकारीगण/अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून 2024 को श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में श्रीमती प्रिंशिला पॉल होरो, जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश(एफ.टी.एस सी.)पॉक्सो कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं कु० गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव व समस्त अधिवक्तागण/कर्मचारीगण के द्वारा परिवार न्यायालय परिसर कोण्डागांव में बारी- बारी से विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया। तथा प्रत्येक वृक्षो को एकत्र कर नाम देकर अधिकृत किया गया। इसी दौरान उपस्थित जनसमूहों को पर्यावरण की महत्वता को बताते हुए उसके संबंध में बने कानून की बिन्दू वार जानकारी देकर विधिक जागरूकता शिविर भी सम्पन्न कराया गया। तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं ऐसे में पेड़- पौधें,जंगलों, नदियों, झीलों,भूमि, पहाड़ इत्यादि के महत्व को समझने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही यहं उल्लेखनिय है कि उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में पूरे माह पृथक- पृथक जगहों पर वृक्षारोपण किया जाता रहेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!