सत्यानंद यादव
अनंतपुर के स्कूल के बच्चो और शिक्षकों को दिया गया विशेष जानकारियां
कोंडागांव (अनंतपुर) बस्तर के माटी समाचार दिनांक 29.05.2024 को वाय अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देश व रूपेश कुमार डांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी अनंतपुर अखिलेश कुमार धीवर के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल अनंतपुर द्वारा आयोजित स्कूल समर कैंप के दौरान पुलिस थाना विषय को लेकर थाना आए हुए लगभग 60 छात्र छात्राओं को और प्राचार्य दिलीप कुमार कोमरे व व्याख्याता, शिक्षकों के उपस्थिति में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार धीवर द्वारा पुलिस थाना में होने वाले क्रियाकलाप, विवेचना के साथ साथ किसी भी लक्ष्य को हासिल करने व पढ़ाई करने के तरीके साथ ही महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध एवम लैंगिक अपराध की जानकारी,महिलाओं की सुरक्षा अभिव्यक्ति एप्स को डाउनलोड करा कर उसके फायदे,अपराध की रोकथाम व नशा से मुक्ति, साइबर अपराध जैसे अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करना, अनजान से वॉट्सएप कालिंग न करना, करोड़ पति लाटरी के झांसा में न आना संबंधी जानकारी दिया गया। और अगर कोई ठगी हो जाने पर टोल फ्री नंबर 1930 में कॉल करके सूचना देने, गांव में किसी अनजान व्यक्ति के आने पर थाना में सूचना देना, कही भी गलत काम जुआ सट्टा या शराब बिक्री हो रहा है या कोई शराब पिला रहा है उसकी जानकारी थाना में देना विस्तृत जानकारी दिया गया तथा यातायात संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें वाहन में रखे जाने वाले दस्तावेजों आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोलूशन, परमिट संबंध में बताया गया। पैदल चलने मोटरसाइकिल में चलने के नियम बताए गए।
जिले में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सड़क दुर्घटना के कारण तेज रफ्तार, नशा कर वाहन चालन, ओवरलोड वाहन चालन, माल वाहन में यात्री परिवहन, नाबालिक को गाड़ी नही चलाना,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग एवम यातायात नियमों का पालन न करना एवं मौत के कारणों हेलमेट सीटबेल्ट आदि के बारे में और नौकरी लगाने के झांसे में न आना, विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ को बताया गया। इस दरमियान प्राचार्य दिलीप कोमरे प्रधान पाठक एच.आर.प्रयाग,व्याख्याता निरंजन पोयम,श्रीमती सुमित्रा मंडावी कोमल शिक्षक दुलेश्वरी नायक ,नीतू ठाकुर,लक्ष्मी मंडावी,बिंदु ठाकुर,सुभद्रा कुंजाम,निशांत साय,पियूष त्रिपाठी,कुंजन लाल ठाकुर,चरण सिंह मरकाम एवम अन्य शिक्षक तथा कक्षा 06वी से 12वी के छात्र, छात्रा ,थाना के सउनि डोमन दीवान, प्र आर.भावेश,रमेश मरकाम,भूपेंद्र ,नेमी चंद आरक्षक मनराज,दीनदयाल,चेतन,गीतेश राजेंद्र ध्रुव व थाना स्टाफ उपस्थित रहे।