राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 17 मई 2024/जिले के ब्लॉक छिंदगढ़ अन्तर्गतग्राम पुजारीपाल में खरीफ फसल की तैयारी व सीड कम फर्टिलाइजर डील से कतार बोनी विषय पर ग्रामीण किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र, सुकमा के विषय वस्तु विषेशज्ञ, राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने ग्रामीणों को मृदा के स्वास्थ्य सुधार और उन्नत कृषि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कृषि करने के आधुनिक कृषि उपकरणों से अवगत कराते हुए फसलों की कतारबद्ध बुआई करने की जानकारी दी और उत्पादन बढ़ाने के तकनीकी पर अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीणों को मछली पालन, बटेर पालन, बकरी पालन के साथ महिला स्व-सहायता समूह को हर्बल गुलाल उत्पादन के लिए उत्साहित किया ताकि किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें। इस अवसर पर कीट विज्ञान के विषय वस्तु विशेषज्ञ डाँ योगेश कुमार सिदार ने भी ग्रामीणों को खरीफ फसलों की तैयारी के लिए खेत की मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी जुताई करके एक सप्ताह तक खुला रहने देने से रोग पैदा करने वाले सूक्ष्म जीव, कीडों के अण्डे, प्यूपा तथा खरपतवारों के बीज नष्ट हो जाते हैं एवम फसलों को कीडे और बीमारियों से रोकने के जैविक तरीकों के बारे में उत्तम जानकारी दी।
खरीफ फसल के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision