सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि थाना विश्रामपुरी घटना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासकोट के पीड़िता द्वारा दिनांक 19.04.2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर सीएचसी सलना में पदस्थ सुरेंद्र कुमार साहू द्वारा पीड़िता से लगातार शादी करने का झांसा एवम नौकरी दिलाने का झांसा देकर वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक शारीरिक संबंध स्थापित किया है आरोपी के शादी करने एवम नौकरी दिलाने के झांसे में आकर पीड़िता उसको मना नही कर पा रही थी आरोपी द्वारा इसी विश्वास का फायदा उठाकर पीड़िता से अलग अलग समय अंतराल में 2,50,000 दो लाख पचास हजार हजार रुपए नगदी रकम, सोने के गहने लेकर भी ठगी किया गया है पीड़िता द्वारा पैसे मांग करने पर गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था जिस कारण पीड़िता डर एवम दबाव में रिपोर्ट दर्ज कराने में डरती थी की पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 420, 376(2)(ढ), 506, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवम मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय वाय. अक्षय कुमार द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश कुमार के मार्गदर्शन एवम अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के प्रवेक्षण में आरोपी की पता साजी कर मामले में पूछताछ कर आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू पिता राधेलाल लाल साहू उम्र 42 वर्ष साकिन नगरी वार्ड क्रमांक 06 जिला धमतरी को दिनांक 20.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*विश्रामपुरी अंतर्गत ग्राम सलना में नौकरी व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision