सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार सरकार के नक्सल मुक्त अभियान के तहत आईटीबपी की 53वीं वाहिनी द्वारा ‘माड’ इलाके में अपनी सी.ओ.बी. कस्तूरमेटा (छ.ग.) में स्थापित की गई है। इस इलाके में नक्सलियों की कार्रवाई को रोकने, उनमें भय पैदा करने तथा स्थानीय अबादी में सरकार व सुरक्षा बलों के प्रति सौहार्द व विश्वास की भावना जागृत करने के लिए कस्तूरमेटा सी.ओ.बी. से एक एरिया डोमिनेशन पेट्रोल संचालित की गई। जब पेट्रोलिंग पार्टी सी.ओ.बी. से लगभग 4-5 किमी. आगे गई तब पार्टी ने ईकपाड इलाके में एक प्राइमरी स्कूल के सामने नक्सलियों द्वारा बनाए गए नक्सली स्मारक को देखा। पार्टी कमांडर द्वारा इस संबंध में अपने उच्च कमांडरों को अवगत कराया और आदेश मिलने पर आईटीबीपी की पेट्रोलिंग पार्टी ने उस नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर नक्सलियों को कडा संदेश दिया। साथ ही इलाके में निवास करने वाली जनता के मन में भी सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास व सुरक्षा की भावना जगाने का भी प्रयास किया है।
स्कूल के सामने बने नक्सली स्मार्क को आईटीबीपी न किया ध्वस्त*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision