युवाओं ने अपने गरु को दीपोत्सव के साथ याद किया
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार नगर के हृदय स्थल में बने परधान आदिवासी सामाजिक कल्याण भवन में 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर परधान आदिवासी समाज के प्रथम संगीत गुरु हीरा सुका लिंगो बाबा की जयंती समाज के युवा पीढ़ी द्वारा बनाई गई। सामाजिक भवन के आहता के अंदर बनी हीरा सुका लिंगों की मूर्ति पर आदिम संस्कृति की पूजा पद्धति के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना कर तथा लिंगो बाबा के जय घोष के नारों के साथ में जयंती मनाई गई । इस अवसर पर युवाओं द्वारा सामाजिक भवन की साफ सफाई किया गया और पूरे आहता को दीपों के साथ सजाया ।
समाज की महिलाओं द्वारा भी बड़े उत्साह के रंगोली से आंगन सजाया गया। कार्यक्रम में परधान समाज के पदाधिकारीगण सांबैया परतागिरी, भानु प्रताप चिडियम, रामप्रसाद नक्का ,अरुण सकनी,राकेश गिरी , भूपत नक्का, राम प्रकाश गोरला, रामप्रसाद गोरला,लोकेश फुलमाद्री, बीरा राजबाबू, सुधाकर तोगर,अरकेश परतागिरी,शैलेश पोंदी, सरेश फुलमाद्री, दिनेश कंडिक, साधना चिड़ियम, जया चिड़ियम,गणेश्वरी सकनी, उर्मिला बीरा,शंकर चिड़ियम, राम परतागिरी , लक्ष्मण परतागिरी, सूरज पोंदी सहित कई युवा उपस्थित रहे। विदित हो की मुठवा पुनेम संगीत गुरु हीरा सुका लिंगों बाबा की जयंती प्रतिवर्ष पूस मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।