बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
शनिवार
30/12/2023
बीते शुक्रवार 29 दिसंबर को नेलसनार में एक महिला की आग में जलने से हुई मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने घटना की जानकारी लेने और शोकसंतप्त परिवारजनों से मिलने शनिवार को स्वयं नेलसनार पहुँचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से मिलकर ढाढ़स बँधाया और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घटना की संपूर्ण जानकारी लिया है।
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में अपराधियों के हौसले बड़े है। वहीं दूसरी और प्रदेश की भाजपा सरकार अब तक मंत्री मंडल बनाने में ही उलझी हुई है।आम लोगों को सुरक्षा देने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम है।
विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि नेलसनार में हुई घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करे और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उचित मुआवज़ा दे।