अजीत यादव
रायपुर मुंगेली बस्तर के माटी समाचार: रायपुर के प्रतिष्ठीत गुंबर परिवार जिन्हें कौन नहीं जानता | जिनके दो बेटे है और दोनों अपनी लगन और कड़ी मेहनत से बचपन से ही पढ़ाई मे अच्छे अंकों के साथ पास होते रहें हैं | इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता में भी आगे रहें हैं | बड़ा भाई रायपुर के मेकाहारा हास्पिटल में डाक्टर हैं, और छोटा भाई जो वकालत के क्षेत्र मे बचपन से रूचि रखने के कारण रायपुर के हिदायतुलाह कालेज से एल एल बी की पढ़ाई कर नवनीत सिंह गुंबर ने एल एल बी की फाईनल कर ली हैं | और दोनों भाई अपने परिवार का नाम रोशन कर रहें है |
आपको बता दें कि वे बिजनेस मैन राजू गुम्बर डाली गुंबर के बेटे है और मुंगेली के वकालत के क्षेत्र मे नाम रोशन कर छाबड़ा चेम्बर के नाम से फैमश सरदार वकील रविंदर सिंह छाबड़ा के भांजे हैं, और नवनीत सिंह गुंबर मुंगेली मे अपने मामाजी रविंद्र सिंह छाबड़ा के साथ वकालत कर रहें हैं | ऐसे ही हर मां पापाजी लोग चाहते है कि उनके बेटे लोग पढ़ाई करके अपने मां पापाजी का नाम रोशन करें | इस होनहार बेटो के चलते परिवार के साथ साथ सिंख समाज भी गर्व कर रहें हैं की उनके समाज के बच्चे लोग हर अच्छे क्षेत्रों में आगे बढ़ रहें हैं |
सोशल मीडिया मे लोगों के बधाई अभी भी जारी है इस अवसर पर आकुम गेंदले अधिवक्ता, अजय कश्यप अधिवक्ता, रजनीकांत ठाकुर अधिवक्ता, पवनजीत सिंह छाबड़ा छोटे मामा,चनमीत सिंह छाबड़ा भाई सहित बधाई जारी है |
मीडिया से बात की तो नवनीत सिंह गुंबर ने इस अपनी सफलता का श्रेय अपनी गुरूजी ,मम्मी जी ,पापा जी ,और वकालत के क्षेत्र मे हमेशा गुरूदेव के तरह हमेशा मुझे मार्ग दर्शन कर है मेरे बड़े मामाजी सरदार अधिवक्ता के नाम पर मुंगेली सहित पुरे छत्तीसगढ़ मे जानते.है मेरे गुरूदेव रविंदर सिंह छाबड़ा जी से हमेशा मुझे उत्साह और प्रेरणा मिला है जो आज मै इस स्थान पर हूं ऐसी मामाजी गुरूदेव जी हमेशा सबको को मिले |
नवनीत सिंह गुंबर ने परिवार का नाम किया रोशन…
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision