सुनील मार्सकोले
भानुप्रतापपुर बस्तर के माटी समाचार 17 दिसंबर 2023 पेंशनर्स डे, महा सम्मेलन भानुप्रतापपुर में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि मोहन मंडावी सांसद कांकेर । अध्यक्षता_ डा डी पी मनहर प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ विशिष्ट अतिथि_ प्रियंका शुक्ला कलेक्टर कांकेर तथा जीपियाँग पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर थे। प्रातः 10.30 बजे से भानुप्रतापपुर में विशाल रैली निकाली गई । उसके पश्चात मुख्य अतिथि के स्वागत में बाजे गाजे के साथ नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाएं।मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती मैय्या की पूजा अर्चना की गई।श्रीमती सरिता दुबे मैडम ने मधुर स्वागत गीत गाकर खूब तालियां बटोर कर सबका मन जीत लिया। मुख्य अतिथियों का स्वागत डा डी पी मनहर, प्रांताध्यक्ष , महासचिव आर एल कैवर्त्याजी अकलतरा, नरहरसिन्ह राठौर जिला अध्यक्ष कांकेर ने तिलक लगाकर शाल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया । नृत्य दल से खुश होकर निम्न पदाधिकारियों ने 500 के हिसाब से नृत्य दल को पुरुस्कार दिया गया_ प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर अकलतरा, आर एल कैवर्त्य महासचिव अकलतरा, डी एस राम जिला अध्यक्ष बीजापुर, बी एस नागेश तहसील अध्यक्ष उसूर,
एस मादगूराम तहसील सचिव कुटरू। इसके अलावा अन्य पदाधिकारी भी पुरुस्कार प्रदान किए। आयोजन समिति द्वारा 80 वर्ष वाले कुल 59 वरिष्ठ जनों, और पदाधिकारियों को भी तिलक लगाकर शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उद्बोधन में प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर अकलतरा, महासचिव आर एल कैवर्त्य अकलतरा, नरहरसिन्ह राठौर जिला अध्यक्ष कांकेर, डा आर एम चावडा जिला अध्यक्ष बालोद ने सारगर्भित शब्दों में पेंशनरों के हित में शासन प्रशासन से जायज मांगों को पूर्ण करने की बात कही गई। साथ ही पेंशनरों का कोई भी प्रकरण लंबित न हो, पेंशन मिलता रहे। जब जब केंद्र शासन अपने अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों को डी ए, डी आर देती है तब तब छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों पेंशनरों को भी उसी अवधि से ही डी ए डी आर दिया जावे।तदुपरात डा प्रियंका शुक्ला जी कलेक्टर कांकेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं हो तो हमें बताएं । हमजरुरआप लोगों के हित में काम करेंगें । आप लोगों की जो भी मांग होगी , उसे हम माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को अवगत कराएंगे आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात कांकेर एस पी श्री जीपियाग पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी हमारे आदरणीय है । आप सभी के सुरक्षा की जवाबदारीँ हमारी है। हम आप सभी पेंशनरों के। हित में को भी हित में हों सहयोग प्रदान करेंगे आश्वासन दिया गया। मुख्य अतिथि के आसन से माननीय मोहन मरकाम जी ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन से वर्तमान तक के किए गए कार्यों को व्यक्त करते हुए जनता की सेवा करने का अवसर मिला और मैं जनता की से वा कर रहा हूं। आज आप लोगों ने मुझे सम्मान दिया उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं आप लोगों के हित में सेवा करूंगा और करता रहूंगा। आप लोगो की जो भी मांगें हैं उसे मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन तक पहुंचाकर आप लोगों के हित में काम करूंगा, आश्वासन दिया गया।इस महा सम्मेलन में उपस्थित रहे उप प्रांताध्यक्ष के के द्विवेदीजी जगदलपुर, डी एस राम बीजापुर, अशोक ठाकरे बीजापुर, रामचंद्र मरकाम सूरजपुर, के एस जायसवाल दुर्ग, डा आर एम चावडा बालोद, बद्रीप्रसाद मिश्रा तमनार, जिला अध्यक्ष युनुस कुरैश रायपुर, कृपाशंकर मिश्रा धमतरी, एस पी विश्वकर्मा कोंडागांव, रूपेश तिवारी महासमुंद, तहसील अध्यक्ष नित्यानंद सिंह बीजापुर, जी एस नाग संरक्षक बीजापुर, जिला कोषाध्यक्ष बी मलैया बीजापुर, तहसील कोषाध्यक्ष श्रीमती जे परते, श्रीमति चंद्रकांताराव, श्रीमती सीताबाई शाह, पएरमआडलू चापडी बीजापुर, तहसील अध्यक्ष ए सुधाकर भोपालपटनम, तहसील सचिव जी कृष्णराव भोपालपटनम, संरक्षक टी बोरैया उसूर, तहसील अध्यक्ष बी एस नागेश उसूर, कोषाध्यक्ष बालसिंह उसूर, तहसील सचिव श्री एस मादगूराम कुटरू, कोषाध्यक्ष पी चिन्नाजी कुटरू, संगठन सचिव एस सोमदास कुटरू आदि। इस तरह पेंशनरों के इस महासम्मेलन में लगभग तीन हजार पेंशनर्स साथियों ने भाग लेकर महासम्मेलन को सफल बनाया। प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर ने पेंशनरों के हित में 6 सूत्रीय जायज मांगों को पूर्ण करने मुख्यमंत्री के नाम मुख्य अतिथि माननीय मोहन मंडावी को ज्ञापन सौंपा। सभा के अंत में नरहरसिन्ह राठौर जिला अध्यक्ष कांकेर ने सभी को धन्यवाद, आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन महासचिव आर एल कैवर्त्य अकलतरा ने किया। जयहिंद, जयभारत, जय छत्तीसगढ़। डी एस राम अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ 1881 जिला बीजापुर ( छग ) ।