सोमेश्वर सिंह मंडावी
नारायणपुर बस्तर के माटी समाचार 13 दिसम्बर 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की बैठक 12 दिसंबर को जिला चिकित्सालय नारायणपुर में आयोजित किया गया, जिसमे अस्पताल में विशेषज्ञ की उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में पैथोलॉजी लैब एनालाईजर को आवश्यकता, पेंइंग वार्ड रिनोवेशन, बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन हेतु जगह आदि ऐजेंडे में रखे गये। वेस्ट को नियमानुसार निष्पादन, डायलिसिस मशिन कि उपयोगिता अधिक से अधिक किये जाने तथा जिले में डायलिसिस मरीज की संख्या की जानकारी का सर्वे कराये जाने उच्च क्षमता जलागार ओवर हेड टैंक की आवश्यकता का आकलन के निर्देश दिये गये। अस्पताल का पावर ऑडिट विद्युत विभाग को एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया आंगुतको हेतु पार्किंग स्थल बनाये जाने के लिए ग्रामिण यात्रिकी सेवा को आकलन किये जाने का निर्देश दिया गया नगरपालिका द्वारा कराये जा रहे कार्य परीजन बेटिंग हाल के संबंध में जानकारी लिया गया। जीवन दीप समिति बैठक पश्चात् कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का अवलोकन करते हुए अस्पताल को सर्व सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपचार हेतु हड्डी रोग, चर्मरोग, एवं स्त्रीरोग विशेशज्ञ, स्मार्ट कार्ड के ब्लाकिंग हेतु अतिरिक्त डॉटा ऑपरेटर, कार्यरत कर्मचारियों को ड्रेस प्रदाय करने, मेजर ओ.टी. में इनवर्टर स्थापित करने, बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान हेतु़ भूमि प्रदान करने, सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। बैठक में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ० विनोद भोयर आरएमओ, डॉ० आदित्य केकती, पैथोलॉजीस्ट डॉ० शुभाष गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, ग्रामीण यांत्रिक सेवा, लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विद्युत वितरण कंपनी, आदि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक
जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डाेे का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision