बीजापुर बस्तर के माटी समाचार /छत्तीसगढ़ विधान सभा के लिए होने वाले प्रथम चरण का चुनाव प्रचार रविवार 5 नवम्बर को थम गया है प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने भोपालपटनम में जन संपर्क कर आम मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट करने की अपील की है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने जिले के आम मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
अपने जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि मतदाताओं ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र भी आया है जिसमे किसानों के क़र्ज़ माफ़ी, धान का समर्थन मूल्य 32 सौ रुपये प्रति क्विंटल, तेंदूपत्ता का मूल्य 6000 ₹ प्रति मानक बोरा व 4000 ₹ प्रति मानक बोरा प्रति हितग्राही को बोनस, स्वसहायता समूहों का क़र्ज़ माफ़, गैस सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी, 2018 से पूर्व के परिवहन ऋण और टैक्स माफ़ी, युवाओं को उद्योग व्यापार हेतु 50 प्रतिशत की सब्सिडी, KG से PG तक मुफ़्त शिक्षा, दुर्घटनाओ का मुफ़्त इलाज, भूमिहीनों को 10000 रू प्रतिवर्ष, 200 यूनिट बिजली मुफ़्त, 17 लाख 50000 हज़ार पक्के मकान और 700 नये रूरल इंडस्ट्री पार्क की स्थापना करने जैसे ऐतिहासिक घोषणाएँ हुई है जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर आम लोगों को मिलेगा।
विदित हो कि आगामी 07 नवम्बर को बीजापुर विधान सभा क्षेत्र में सुबह 07 बजे से 03 बजे तक मतदान होगा और 03 दिसंबर को मतगणना होगी।