सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार /4 नवंबर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के घोषणापत्र को साझा करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के ध्यान में विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने का आलंब किया है। इसके अनुसार, किसानों को 3 हजार 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी जाएगी और वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का बकाया बोनस 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा। मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे। विद्यार्थियों को भी आर्थिक सहायता देने के लिए योजना बनाई गई हैं और गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार ने युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना तैयार की हैं, जिसमें उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना की घोषणा की गई हैं। सरकार ने राज्य के विभिन्न स्थानों में अस्पताल और शिक्षा केंद्रों को विकसित करने का काम किया जाएगा। अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, राजमार्ग निर्माण आदि के क्षेत्र में काम करेंगी ताकि राज्य को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा। इस तरह, भाजपा ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दिशा में कई योजनाओं की घोषणा की हैं ताकि छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कदम उठाए जा सकें। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल दीक्षित, शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह ठाकुर, चुनाव प्रबंधन समिति और मीडिया विभाग से रौनक दीवान, विक्की रवानी, सुरेंद्र सोनपिपरे, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री बंटी नाग व अन्य मौजूद रहें।
किसान, महिला, मजदूर, युवा सभी के हित में करेगी कार्य, सरकार बनते ही किसानों को दो साल बोनस भाजपा का वादा-विकास मरकाम*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision