मर्दापाल चौक में चेकिंग के दौरान 4 गाड़ियों में मिले लाखो के जेवरात समेत नगदी,सराफा व्यापारियों में मचा हड़कंप

सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार /आज दिनांक 31/10/2023 को एसडीओपी निमितेश सिंह एवं कोण्डागांव थाना प्रभारी प्रहलाद यादव के द्वारा मर्दापाल चौक में गाडियों की चेकिंग की चेकिंग दौरान वाहन कमांक सीजी 27 एन 5787 के वाहन स्वामी सूरज सोनी कोण्डागांव के कार से सोना 300 ग्राम किमती 15 लाख रुपये चांदी 25 किल ग्राम किमती 13 लाख रूपये, नगदी 25000/रुपये, वाहन कमांक सीजी 04 ए डब्लू 0308 के वाहन स्वामी नेमीचंद सोनी कोण्डागांव के कार से नगदी 29600. रूपये, सोना 400 ग्राम चांदी 150 ग्राम कुल किमत 20 लाख रूपये. सफेद रंग इनोवा किस्टा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमयू 0566 के वाहन स्वामी निशान्त पाण्य के कार से 2,24,500 रूपये कैश सफेद रंग की मारूती कार कमांक सीजी 27 एक 4194 के वाहन स्वामी कैलाश सोनी के कार से सोना 200 ग्राम किमत 10,00,000/रुपये, चांदी 30 किलो किंमती लगभग 10,00,000/ रूपये, सोने चादी की जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 1,14,00,000 रूपये मिला मौके पर वाहन मालिकों से पूछताछ की गई। सामग्रियों के संबंध में जांच हेतु एफएसटी की टी को तलब कर सुपुर्द किया गया। एफएसटी टीम के द्वारा जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!