सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार 28 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ़ से नियुक्त कोण्डागांव जिले की दोनों विधानसभाओं केशकाल एवं कोण्डागांव के व्यय प्रेक्षक डॉ दिनेश कुमार जाँगिड द्वारा रविवार को कोण्डागांव और केशकाल के विभिन्न चेकपोस्टों पर तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। विधानसभा चुनाव हेतु लागू आचार संहिता का पालन करवाने और तय सीमा के भीतर खर्च को नियंत्रित रखने के लिए बनाये गए स्थैतिक निगरानी दलों के सदस्यों से प्रेक्षक द्वारा जानकारी लेते हुए उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
ज्ञात हो जिले में आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी के लिए अठारह उड़नदस्ते भी तैनात किए गयें हैं। डॉ जांगिड ने घोड़गाँव, गम्हरी, उरंदापाड़ा, हीरापुर आदि स्थानों पर तैनात निगरानी दलों का निरीक्षण किया और वहाँ तैनात कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन के लिए उनकी भूमिका को रेखांकित किया। व्यय प्रेक्षक द्वारा लगातार पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सभी निर्वाचन कार्यों का अवलोकन किया जा रहा है।